पारोली BABLU क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जोरदार आगाज हुआ। खेलों को लेकर खिलाडिय़ों सहित ग्रामीण दर्शकों में अपार उत्साह देखा गया।
22 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागी भी अपना दम-खम दिखा रहे हैं। क्षेत्र के पारोली और गहूली में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिता आगाज हुआ है।
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारोली के खेल मैदान में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शिमला देवी संचेती ने की। विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी जोगेद्र सिंह गुर्जर तथा पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर विश्ननोई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व राज्य मंत्री गुर्जर ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। खेल प्रतियोगिता में पहुंची टीमें भी खेल मैदान में मौजूद रही।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि सीएम की दूरगामी सोच के साथ ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हो रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाएं सामने आएंगी। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होगा। सभी खेल को खेल की भावना से खेलें। जीत कर राज्य स्तर तक पहुंचे तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। निर्णायक सही निर्णय दें। अच्छे खिलाडिय़ों को चिन्हित कर आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे स्टेडियम गांवों में भी बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों को नौकरी देने का भी प्रावधान रखा है। मुख्य अतिथि बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर ने
इस मौके पर मोबाइल के दुष्परिणाम बताएं तथा युवाओं को संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण ओलंपिक ध्वज फहराकर ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान बालिकाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।